[ad_1]
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करते डॉ. संजय गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिला अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पांच वर्ष के लंबे समय के बाद अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र पर शनिवार से अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य शुरू कर दिया गया। पहले दिन 14 लोगों ने अल्ट्रासाउंड की जांच कराई।
जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण पिछले पांच साल से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बंद चल रही थी। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही थी। पिछले महीने जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. संजय गुप्ता की तैनाती की गई थी। डॉ. संजय गुप्ता ज्वाइन करने के बाद लंबे अवकाश पर चले गए थे। पिछले सप्ताह वे अवकाश से लौटे।
रेडियोलॉजिस्ट ने पहले दिन 14 लोगों की जांच की
सीएमएस डॉ. मदनलाल के निर्देश के बाद डॉ. संजय गुप्ता ने शनिवार को जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में बैठकर अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य शुरू कर दिया। शनिवार को जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष खुला तो यहां जांच कराने के लिए लोगों की लाइन लग गई। रेडियोलॉजिस्ट ने दोपहर दो बजे तक 14 लोगों की जांच की।
दलाली से भी मिलेगा छुटकारा
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ती थी। इस दौरान अस्पताल के बाहर दलाल उन्हें घेर लेते थे। जिससे वह दलाली के फेर में भी पड़ जाते थे और बाहर 800 से लेकर 1500 रुपये तक में जांच करानी पड़ रही थी। अब जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को दलाली के फेर से भी छुटकारा मिल जाएगा।
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू
सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य शुरू करा दिया गया है। अस्पताल आने वाले मरीज डॉक्टर से उपचार लें। डॉक्टर यदि उन्हें अल्ट्रासाउंड की सलाह देता है तो वे जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड केंद्र से जांच करा सकेंगे।
[ad_2]
Source link