[ad_1]
झोलाछाप के क्लीनिक किए गए सील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगला परसोति बोदला में 3 झोलाछाप के क्लीनिक सील किए हैं। ये मरीजों को इंजेक्शन-ड्रिप लगाते पकड़े गए। इनके पास चिकित्सकीय डिग्री नहीं थी। ये केवल इंटरमीडिएट पास हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि झोलाछाप की दुकान चलाने की शिकायत मिलने के बाद डॉ. पीयूष जैन के नेतृत्व में टीम भेजी। टीम के छापे में तीनों झोलाछाप मरीजों का इलाज करते मिले। क्लीनिक-हॉस्पिटल का पंजीकरण और चिकित्सकीय डिग्री नहीं थी। इनके यहां से एंटीबायोटिक दवा, इंजेक्शन, बुखार-खांसी के सिरप समेत कई तरह की दवाएं भी मिली हैं। ये मरीजों को इंजेक्शन लगाने से लेकर ड्रिप तक चढ़ाते थे। सर्जरी भी करते थे। दुकान सील करते हुए नोटिस दिया है। मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उनसे तीन दिन में संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।
डिग्री और पंजीकरण नहीं, सभी इलाज का दावा
झोलाछाप के पास भले ही चिकित्सकीय डिग्री नहीं थी, लेकिन सभी इलाज की गारंटी दे रहे थे। बाकायदा इसके लिए बोर्ड पर लिख भी रखा था। फूलमाला हॉस्पिटल और अंजलि हॉस्पिटल के बोर्ड पर चर्म रोग, बवासीर, भगंदर, फिशर, निमोनिया, बुखार, डायरिया समेत अन्य बीमारियों का गारंटी से इलाज करने का दावा लिखा था।
ये भी पढ़ें – Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला आगरा के अधिवक्ताओं का समर्थन, दिल्ली के लिए होंगे रवाना
[ad_2]
Source link