[ad_1]
भारतीय संस्कृति में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि नदियां सदियों से मानव सभ्यता का पालन पोषण करती रही हैं. दुनिया की सभी प्राचीनतम सभ्यताएं नदियों के पास विकसित हुई और नदियों के साथ ही लुप्त हो गई. बहुत से लोगों को लगता होगा कि आगरा में केवल यमुना नदी है. लेकिन इतिहास का आयना झांके तो यहां पर कल-कल बहतीं कई नदियों का उल्लेख मिलता है. यह आगरा की धरती को सींचती थीं. लेकिन समय से साथ-साथ यह नदियां विलुप्त हो गईं और कुछ अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जूझ रहीं हैैं.
[ad_2]
Source link