[ad_1]
परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में श्रावण मास के दौरान अधिक मास की ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा शुरू होती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को दुश्वारियों से नहीं जूझना पड़ेगा। अगले तीन माह में परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद की रिपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-अलीगढ़ जनपद में यह जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी है। वहीं जो हिस्सा हरियाणा में पड़ता है उसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य अंतर्गत परिक्रमा के विकास का जिम्मा डीएम पलवल को दिया है।
पिछले दिनों जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों को ब्रज चौरासी कोस बाह्य परिक्रमा के विकास के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पिछले सप्ताह 20 सदस्यीय दल ने बाह्य परिक्रमा का सर्वे करते हुए रविवार को रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी। इस पर तत्काल सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी को यूपी क्षेत्र अंतर्गत 158 किलोमीटर की बाह्य परिक्रमा के विकास के निर्देश दिए। यह भी कहा कि श्रावण मास में शुरू होने वाली परिक्रमा को देखते हुए मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी डीएम को दिए निर्देश
पूर्ण विकास का कार्य बरसात के बाद शुरू किया जाए। इसे अगले ढाई साल के दौरान पूरा कर लें। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद मथुरा सांसद हेमामालिनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बात करते हुए राज्य अंतर्गत 37 किलोमीटर के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के सुधारीकरण का आग्रह किया। इस पर उन्होंने डीएम पलवल को तत्काल उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link