[ad_1]
Agra News: गोशाला का हाल (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पशुपालन विभाग उन्नत नस्ल के गोवंश पर सब्सिडी योजना लेकर आया है। लेकिन, निराश्रित गोवंश की खुराक नहीं बढ़ी। छह साल से 30 रुपये की खुराक के भरोसे निराश्रित गोवंश भूख-प्यास से परेशान हैं। मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता में शामिल होने के बाद भी जिले में गोवंश के लिए आश्रय स्थल शुरू नहीं हो सके।
जिस गाय को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना जाता है, उसकी दुर्दशा गोशालाएं बयां कर रही हैं। कौलारा कला गोशाला में गोवंश की मौत व देखभाल में लापरवाही पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हटाया जा चुका है। अछनेरा की गोबरा गोशाला में मृत गोवंश के शवों के निस्तारण में लापरवाही हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-टॉयलेट एक प्रेम कथा…जैसी कहानी: शौचालय न होने पर पति का घर छोड़ गई महिला, बोली- बनवाने के बाद ही लौटूंगी
जन प्रहरी संस्था संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा का कहना है कि गोशालाओं में 30 रुपये की खुराक में गोवंश का पेट नहीं भर सकता। उधर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि गोवंश की खुराक 30 रुपये है। राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव के बारे में अभी नहीं बता सकता। कार्यालय में फाइल देखनी पड़ेगी।
[ad_2]
Source link