[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:12 AM IST
कासगंज। जिले में जनवरी से अब तक विभिन्न मामलों में नामजद 50 अपराधियों पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। एसपी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मुचलका भरवाकर उन्हें पाबंद किया जाएगा। जिले में मारपीट, झगड़ा सहित अन्य मामलों के शातिर किस्म के 50 अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित किया है। जिनके खिलाफ पुलिस के द्वारा गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई को अमल में लाया गया है। जिलाधिकारी के नोटिस के बाद इन सभी गुंडा एक्ट में लंबित अपराधियों को मुचलकों पर पाबंद किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जा रही है। इसके चलते सभी थाना क्षेत्रों में उन लोगों का गुंडा एक्ट में चालान किया गया, जो बार-बार अपराध करते है या फिर मारपीट और झगड़ा करते हैं। पुलिस का मानना है कि गुंडा एक्ट में निरुद्ध होने के बाद ये अपराधी समाज में शांति भंग सहित अन्य अपराध नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि अपराध को नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते 50 आरोपियों की खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। अभी और अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link