[ad_1]
मैनपुरी। शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल को हाईटेक करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उचित देखभाल न होने के कारण आधुनिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। 24 दिन पहले जिला अस्पताल में स्थापित किया गया हेल्थ एटीएम तीन दिन से खराब पड़ा हुआ है। इसके चलते मरीजों को जांच का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 24 दिन में हेल्थ एटीएम में तीसरी बार खराबी आई है।
जनपद के अस्पतालों में विधायक निधि और सांसद निधि से हेल्थ एटीएम स्थापित कराए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में भी 20 जनवरी को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की निधि से हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई गई थी। यह हेल्थ एटीएम पिछले तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ है। हेल्थ एटीएम की स्क्रीन काम नहीं कर रही है, जिसके चलते यहां जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों का विवरण दर्ज ही नहीं हो पा रहा है और न ही उनकी जांच हो पा रही है। हेल्थ एटीएम से जांच के लिए पहुंचने वाले लोग निराश लौट रहे हैं। हेल्थ एटीएम की बात करें तो ये 24 दिन में तीसरी बार खराब हुआ है।
इमरजेंसी स्टाफ ने उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र
हेल्थ एटीएम की स्क्रीन पिछले तीन दिन से काम नहीं कर रही है। इमरजेंसी प्रभारी ने इसकी जानकारी पत्र लिखकर सीएमएस और उच्चाधिकारियों को दी है। इमरजेंसी अधिकारियों का कहना है कि हेल्थ एटीएम में जांच नहीं हो पा रही है जिसके चलते यहां आने वाले लोग उन लोगों से भला बुरा भी कह रहे हैं।
कब-कब हेल्थ एटीएम हुआ खराब
20 जनवरी 2023 को पर्यटन मंत्री ने की स्थापना
21 जनवरी को पहली बार हेल्थ एटीएम रहा बंद
30 जनवरी को दूसरी बार हेल्थ एटीएम रहा बंद
10 जनवरी को तीसरी बार स्क्रीन ने काम करना किया बंद
हेल्थ एटीएम में कुछ तकनीकी दिक्कत आई है जिसकी जानकारी इमरजेंसी स्टाफ ने दी है। हेल्थ एटीएम को ठीक कराने वाली संस्था को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है। शीघ्र ही हेल्थ एटीएम काम करना शुरू करेगा।
डॉ. मदनलाल सीएमएस
[ad_2]
Source link