[ad_1]
अमर उजाला फाउंडेशन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था आगरा शाखा की ओर से श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन 19 नवंबर (कल) को होगा। कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा।
संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 18 राज्यों से 100 से अधिक जिलों के 131 मेधावियों को 22 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अभी तक बीते 9 साल में करीब 1000 मेधावियों को 1.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी होंगी।
सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि मेधावियों के ठहरने की व्यवस्था राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास सुंदरलाल जैन धर्मशाला (0562-24003516, 7409950024) और लोहामंडी रेलवे पुल के पास श्याम होटल (0562-2854633) में की गई है। ये जानकारी मेल और मोबाइल के जरिये मेधावियों को भेजी जा चुकी है। संस्था भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त और बस-रेल के स्लीपर क्लास के टिकट दिखाने पर दोनों ओर का किराया भी उपलब्ध कराएगी। छात्र-छात्राएं अपने साथ एक सहायक भी ला सकते हैं।
संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी दानदाताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांग मेधावियों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।
[ad_2]
Source link