[ad_1]
मैनपुरी। जिले के आठ ब्लॉकों की 12 ग्राम पंचायतों में खाली हुए पंचायत सहायक के पद पर आवेदन मांगे गए थे। ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को ग्राम पंचायतों को भेज दिया गया है। अब ग्राम पंचायत की खुली बैठक में चयन पर निर्णय होगा।
शासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को अपना कार्यालय देने के उद्देश्य से जिले की 549 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया है। पंचायत सचिवालय के संचालन के लिए पंचायत सहायकों की भर्ती कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन बीच में अलग-अलग कारणों से आठ ब्लॉकों के 12 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे इन ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय में ताला लग गया है। इसे फिर से संचालित करने के लिए शासन खाली पड़े पदों पर चयन के आदेश दिए हैं। इसके लिए 14 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
खाली पड़े कुल 12 पदों के लिए 63 आवेदन आए हैं। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 22, ब्लॉक स्तर पर 35 और जिला मुख्यालय स्तर पर छह आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदन ग्राम पंचायतों को भेज दिए गए हैं। अब ग्राम पंचायतों को 16 फरवरी तक बैठक कर इन पर निर्णय लेना होगा। इसके बाद फिर से जिला स्तरीय समिति के समक्ष इन्हें अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
इन ग्राम पंचायतों में होना है चयन
विकास खंड का नाम ग्राम पंचायत का नाम
-बरनाहल कनिकपुर सादा
-बरनाहल जगन्नाथपुर
-बरनाहल मुगलपुर
-मैनपुरी हलपुरा
-जागीर हथपऊ
-जागीर बघिरुआ
-बेवर अठलकड़ा
-बेवर मद्दापुर धर्म
-घिरोर बम्हौरी आवाहार
-किशनी दुम्हार
-करहल उदनाटांडा
-सुल्तानगंज बिछवां
ये है चयन कार्यक्रम
-09 फरवरी से 16 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में होगा बैठकों का आयोजन
-17 फरवरी से 24 फरवरी तक डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी अनुमोदन
-25 से 27 फरवरी तक दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
वर्जन
-12 ग्राम पंचायतों में खाली हुए पदों के लिए जो आवेदन आए थे, वे ग्राम पंचायतों को भेज दिया है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में इसका निर्णय होगा। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति अनुमोदन करेगी।
-अविनाश चंद, डीपीआरओ।
[ad_2]
Source link