[ad_1]
आगरा स्मार्ट सिटी का कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पास आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी के कामकाज का अजब हाल है। ताजगंज व स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया के छह वार्डों में 24 घंटे पानी देने के नाम पर 142.6 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। कागजों पर योजना पूरी भी हो गई लेकिन ताजगंज के लोग ही प्यासे हैं। होटल, रेस्तरां और यहां रहने वालों को गंगाजल मिलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है।
ताज पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट, दक्षिणी गेट और थाना ताजगंज वाली सड़क पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने कनेक्शन ही नहीं किए हैं। ताजगंज प्रोजेक्ट में सड़क पर लगे कोबल स्टोन की खुदाई से बचने के लिए ताजगंज में कनेक्शन नहीं दिया। आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी की इस योजना में पांच साल तक रखरखाव के साथ 160.41 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 142.6 करोड़ रुपये योजना की लागत है।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
[ad_2]
Source link