[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक व परास्नातक, बीबीए, बीसीए, बीएससी व एमएससी (गृह विज्ञान/कृषि) की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इसके बाद परीक्षा करानी है। वहीं सत्र 2023-24 में प्रवेश की तैयारी अभी तक शुरू नहीं की गई है, जबकि यूपी बोर्ड व आईसीएसई की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकीं, सीबीएसई की पांच को हो जाएगी।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। 27 अप्रैल तक परिणाम जारी करने की योजना है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। दयालबाग शिक्षण संस्थान में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, 30 अप्रैल आखिरी तारीख है। 25 मई से पहले प्रवेश परीक्षा कराने की योजना है। हालांकि स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को सीयूईटी का फॉर्म भी भरना पड़ेगा। वहीं, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं में उलझा है। अगले सत्र का पंचांग जारी नहीं किया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय की लेटलतीफी से ही सीटें भर नहीं पा रही हैं।
ये भी पढ़ें – चंबल नदी में मिला दुर्लभ जीवों को ‘नया जीवन’: डॉल्फिन की रहस्य और रोमांच से भरी दुनिया, 35% बढ़ा कुनबा
समानांतर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम आने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। परीक्षाओं के समानांतर प्रवेश प्रक्रिया भी चलेगी। परीक्षाओं की देरी की वजह से प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link