[ad_1]
विस्तार
मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक कार आगे चल रही वाहन से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया है।
थाना करहल क्षेत्र में रविवार की सुबह एक कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। थाना क्षेत्र में 92.500किमी पर चालक को झपकी आ गई। इसके बाद कार आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई। हादसे में कार चालक अजय माथुर निवासी शाहदरा दिल्ली (28) की मौके पर मौत हो गई। कर सवार साला जगदीश व मनीष घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। शव को मोर्चरी भिजवाया है।
[ad_2]
Source link