[ad_1]
उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम जमीन के नीचे 60 फीट की गहराई पर मिट्टी उठाने के लिए पांच बोगी की ट्रेन चलाएगी. 95 मीटर लंबी टनल बोङ्क्षरग मशीन (टीबीएम) एक दिन में 10 मीटर की खोदाई करेगी. एक मीटर की खोदाई में 40 घन मीटर मिट्टी निकलेगी. इस मिट्टी को टीबीएम से आटोमैटिक तरीके से बोगी में रखा जाएगा. यह बोगी मिट्टी को लेकर बाहर निकल आएगी और फिर क्रेन से मिट्टी का उठान किया जाएगा.
[ad_2]
Source link