[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में बुधवार को फिरोजाबाद के केंद्रों पर सामूहिक नकल पकड़ी गई। परीक्षार्थियों को बोलकर प्रश्नों के उत्तर लिखाए जा रहे थे। कॉपियों में उत्तर एक जैसे और एक ही क्रम में लिखे मिले।
सामूहिक नकल की संस्तुति की गई
विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते के समन्वयक प्रो. बिंदुशेखर शर्मा ने बताया कि श्री पुत्तू सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी, श्यामपुर, एका में दूसरी पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा थी। उड़नदस्ते ने परीक्षार्थियों की कॉपियों में लिखे उत्तर मिले तो सभी ने एक ही जैसे उत्तर लिख रखे थे। सामूहिक नकल की संस्तुति की गई।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षाएं कराने के निर्देश
वहीं, श्री रसाल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मदना, जसराना में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के मैथ्स विषय की परीक्षा में उड़नदस्ते ने सामूहिक नकल पकड़ी। यहां भी परीक्षार्थियों की कॉपियों में उत्तर एक जैसे ही लिखे थे। कुलपति प्रो. आशु रानी ने दोनों केंद्रों पर आगे की परीक्षाएं पर्यवेक्षक की निगरानी में कराने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link