[ad_1]
इस बार जी-20 समिट की मेजबानी भारत को मिली है. आगरा में भी इसकी मीटिंग होगी. आगरा को कल्चरल कोर ग्रुप की मेजबानी मिली है. अगले साल सितंबर में जी-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा में होंगे. इसको लेकर अभी से शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैैं. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने के लिए यह प्रतिनिधि आएंगे. इनको अच्छी तरह से चमकाने की तैयार होने लगी है. लेकिन आगरा में और भी स्मारक हैैं जो गुमनामी के साए में खो गई हैैं. यह स्मारक भी खास हैैं.
[ad_2]
Source link