[ad_1]
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की दोपहर को छोटे भाइयों ने जमीन बंटवारे के विवाद में बड़े भाई को घर बुलाकर कातिलाना हमला किया। वह जान बचाकर भागा तो सड़क पर गिराकर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। राहगीरों ने घटना का वीडिया बना लिया। पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा की है। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि आजमपाड़ा निवासी इमरान, फारुख और अरशद भाई हैं। रविवार को जमीन का बंटवारा करना था। इस पर इन तीनों ने जोगीपाड़ा से बड़े भाई शाहरुख को घर पर बुलाया। परिवार के लोग घर पर बैठकर आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान विवाद हुआ। छोटे भाइयों ने भतीजे के साथ मिलकर शाहरुख से मारपीट की। वह भागने लगे तो सबसे छोटा भाई इमरान लोहे की रॉड लेकर आ गया। शाहरुख को बीच सड़क पर गिराकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद भी लगातार दोनों घुटनों पर वार करता रहा।
[ad_2]
Source link