[ad_1]
आगरा के बिजलीघर चौराहे पर खड़े ऑटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बुधवार शाम सिटी डवलपमेंट प्लान की समीक्षा की। उन्होंने टूरिस्ट गाइडों की तरह शहर में रिक्शा, ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर की 10 प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, ताज कार्निवल के तहत हॉट एयर बलून, ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के लिए भी कहा।
आगरा विकास प्राधिकरण को मंडलायुक्त ने अवैध कॉलोनी व निर्माणों पर अंकुश लगाने, नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम ने बैठक में वेंडिंग जोन स्थापना, अवैध होर्डिंग हटाने, मॉडल रोड, टॉयलेट निर्माण व यमुना घाटों की सफाई का प्रजेंटेशन दिया। शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त ने वन विभाग से कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस, पर्यटन विभाग ने कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि शिल्पग्राम, ताज पूर्वी गेट, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। जहां पर्यटकों के लिए पानी, बिजली व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें – Mission Admission: आगरा के टॉप मिशनरी स्कूलों में नर्सरी के आवेदन इस तारीख से शुरू, जानें शेड्यूल
ताजमहल पर लगेंगी 6 वॉटर एटीएम
मंडलायुक्त ने ताजमहल के आसपास पर्यटकों की सुविधा के लिए 6 वॉटर एटीएम स्थापित कराने, 6 टिकट वेंडिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ताजमहल क्षेत्र में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगाने को कहा। 2 माह में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में फसाड लाइटिंग कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – स्कूल में डकैती: स्कूल संचालक की बहन और बहनोई को बनाया बंधक, लाखों का माल वैन में भरकर लूट ले गए बदमाश
[ad_2]
Source link