[ad_1]
जेसीबी
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी में दर्दनाक हादसा हुआ। खाली प्लॉट में जगह समतल करने के लिए चल रही जेसीबी के टायर के नीचे मासूम बच्ची आ गई। चालक को पता ही नहीं चला कि बच्ची टायर के नीचे फंसी है। लोगों ने जैसे ही शोर मचाया तो वो जेसीबी छोड़कर मौके से भाग निकला। लोग बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें – यूपी: कौन है प्रखर गर्ग? जिसने हाईकोर्ट में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने की लगाई अर्जी
यहां का है मामला
ये मामला ट्रांसयमुना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी का है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक खाली प्लॉट में जेसीबी चलवाकर जमीन को समतल कराया जा रहा था। जेसीबी चालक ने तेज आवाज में गाने चला लिए और फिर जेसीबी से मिट्टी को इधर-उधर करना शुरू कर दिया। उसी दौरान वहां पर खेल रही एक बच्ची जेसीबी के टायर के नीचे आ गई।
ये भी पढ़ें – मरा हुआ बच्चा तेरा, जिंदा हो तो मेरा: 9 माह तक जिसे कोख में रखा हुआ उसका सौदा, मजबूर मां नहीं समझी सकी
बच्ची की मौत
लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन गानों की वजह से चालक को कुछ भी सुनाई नहीं दिया। जब तक उसे जानकारी हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक ने मौके पर ही जेसीबी छोड़ी और वहां से भाग निकला। इस दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़ बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link