[ad_1]
आगरा में दनादन वारदात: नेशनल हाईवे पर ढाई घंटे में दो डकैती और एक लूट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बाइकर्स गैंग दनादन वारदात कर रहा है। इन पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खंदारी और आईएसबीटी के बीच मंगलवार रात 1:20 बजे से बुधवार तड़के चार बजे तक दो डकैती और एक लूट हुईं। बदमाशों ने दो चालक और एक बाइक सवार से रुपये और मोबाइल लूटे। विरोध पर तमंचे तानकर जान से मारने की धमकी दी। पिटाई भी लगाई।
डौकी थाना क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी सतीश यादव एक मीडिया संस्थान से जुड़े हैं। मंगलवार रात को 1:20 बजे वो ट्रांसपोर्ट नगर से बाइक पर अपने घर जा रहे थे। खंदारी फ्लाईओवर पर दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। तीन बदमाश पास आकर लूटपाट करने लगे। विरोध पर तमंचा तान दिया। गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद मोबाइल और 4000 रुपये लूट लिए।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य को इससे लेनी चाहिए सीख: गरीब प्रेमी को लड़की ने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी; फिर भी नहीं बदला प्रेमी
[ad_2]
Source link