[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 25 नए मामले सामने आए। इस वर्ष पहली बार एक दिन में इतने अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक आठ मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
जिले में 23 मार्च से अब तक 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 70 संक्रमित जिले के और तीन बाहर के हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 47 हैं। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। मंगलवार को सर्वाधिक पांच मामले एक ही जगह कृष्णापुरी, शमसाबाद रोड में मिले हैं।
इन लोगों में हुई पुष्टि
इसमें 81 वर्ष के बुजुर्ग, 18 वर्ष का युवक और 16, 17 और 20 वर्ष की युवती शामिल है। पश्चिमपुरी के एक ही कॉलोनी से चार मामले सामने आए हैं। 39 वर्ष के युवक, 70 वर्ष की बुजुर्ग, पांच व 11 वर्ष के बच्चों में कोरोना मिला है। इसके अलावा दिल्ली गेट, लाजपत कुंज, दयालबाग, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, राजपुर चुंगी, फतेहपुर सीकरी के मरीजों में कोरोना मिला है।
[ad_2]
Source link