[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में आवासीय प्लॉट खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में सोमवार से जवाहरपुरम, शास्त्रीपुरम, ताजनगरी फेज-2 और कालिंदी विहार में खाली पड़े प्लॉट की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ई-नीलामी से आवंटन होगा। 29 जुलाई दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे।
चार योजनाओं में एडीए 165 आवासीय प्लॉट (भूखंड) बेच रहा है। ये सभी प्लॉट एडीए को लैंड ऑडिट में प्राप्त हुए हैं। भूखंड का आकार 78 से 280 वर्ग मीटर तक है। कीमत 17.98 लाख रुपये से लेकर 1.35 करोड़ रुपये तक आकार के आधार पर तय की गई है। सबसे महंगा प्लॉट ताजनगरी द्वितीय चरण योजना में 48,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। 1500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए खरीदार को निर्धारित प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत अग्रिम धनराशि जमा करानी होगी। ई-नीलामी में असफल रहने पर अग्रिम धनराशि वापस हो जाएगी।
एडीए के पास नहीं प्लॉट के दस्तावेज
जिन प्लॉट की एडीए ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री करने जा रहा है उनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। यह प्लॉट एडीए को लैंड ऑडिट में प्राप्त हुए थे। जिनका स्वामित्व स्पष्ट नहीं है। इसके संबंध में एडीए ने विज्ञापन, होर्डिंग व अन्य माध्यम से सूचनाएं प्रकाशित कीं। स्वामित्व को लेकर कोई दावा नहीं आया। 29 जुलाई तक यदि कोई स्वामित्व के साक्ष्य प्रस्तुत करेगा तो उस प्लॉट की बिक्री स्थगित कर दी जाएगी।
60 दिन में शेष राशि जमा करने पर 2 प्रतिशत छूट
प्लॉट के लिए वेबसाइट www.adaagra.org.in पर ऑनलाइन आवेदन होंगे। प्लॉट की मूल्य की 25 प्रतिशत आवंटन राशि जमा करानी होगी। इसके अलावा 12प्रतिशत फ्री होल्ड शुल्क अतिरिक्त होगा। प्लॉट की शेष 75प्रतिशत धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिन में जमा कराने पर 2प्रतिशत छूट मिलेगी।
ये हैं काम के नंबर
– 9574524058 और 7016716557 तकनीकी सहायता व शिकायत के लिए।
– 9639139139 प्रोपर्टी हेल्पलाइन व टोल-फ्री नंबर- 0562- 2510070
सभी के लिए सुविधा
लैंड ऑडिट में मिले प्लॉट की बिक्री ई-नीलामी से होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में हेल्प डेस्क या वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। – चर्चित गौड़, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण
[ad_2]
Source link