[ad_1]
ऑटो (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑटो गिरोह ने बुधवार को सिकंदरा हाईवे पर एक और वारदात की। बेटे की फीस भरने आ रही महिला के दो लाख रुपये ओर जेवरात से भरा बैग लेकर ऑटो चालक भाग गया। महिला ने दूसरे ऑटो से पीछा किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। महिला सदमे में है।
मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र की रीना देवी पत्नी मंजीत चौहान ने बताया कि अपने पुत्र प्रिंस और बुआ मंजू देवी के साथ रामबाग से रूनकता के लिए ऑटो में बैठीं थीं। उनके बैग में दो लाख रुपये और जेवरात थे। चालक ने बैग को सीट के पीछे बनी जगह पर रखवा दिया। मंजू देवी ने बताया कि नाती प्रिंस पनवारी सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ता है। रीना उसकी फीस जमा करने जा रही थीं।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
ऑटो में उन तीनों के अलावा एक वृद्धा बैठी थी। वह भगवान टॉकीज चौराहे पर उतर गई। वहां से एक युवक उनके बराबर में आकर बैठ गया। ऑटो को हीरालाल की प्याऊ पर रुकवाया। उनके उतरते ही चालक बैग लेकर रूनकता की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ेंः- ऐसे आई मौत: आंखों के सामने पांच मिनट तक तड़पता रहा भाई, चाहकर भी ना बचा सका जान, खौफनाक मंजर देख कांप गई रूह
उन्होंने दूसरे ऑटो की मदद से चालक का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसे खोजते हुए रामबाग चौराहे तक पहुंचे। सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link