[ad_1]
एडीए हाइट्स योजना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के शास्त्रीपुरम हाईट्स में अब फ्लैट की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। बृहस्पतिवार को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ। बोर्ड अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा एडीए के आवासीय एवं रिहायशी भूखंडों को बेस रेट और जिनकी बिक्री नहीं हो रही उनका आवंटन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।
अब इस तरह बिकेंगे फ्लैट
एडीए बोर्ड की 140वीं बैठक दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चली। शास्त्रीपुरम हाइर्टस में एडीए के पास करीब 500 फ्लैट हैं। पहले चरण में 100 फ्लैट की बिक्री के लिए चार बार प्रक्रिया हुई, लेकिन फ्लैट नहीं बिके। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने अब इन प्लैट की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – मोची को आया गुस्सा: चप्पल सही कराने आए शिक्षक के पेट में घोंपा सूजा, वजह चौंकाने वाली
[ad_2]
Source link