[ad_1]
Agra urine Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कभी फायरिंग कर नए साल का जश्न मनाया तो कभी रंगबाजी दिखाने के लिए युवक से पैर छुवाए। साथी गैंगस्टर को लहूलुहान कर मुंह पर पेशाब कर वीडियो बनाया तो रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़-फायरिंग की। लेकिन जब पुलिस ने किरावली के गांव पुरामना के आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी को पकड़ा तो उसकी हेकड़ी निकल गई।
पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बस एक ही बात बोला, अब रहने दो, कभी ऐसा नहीं करूंगा, मुझे माफ कर दो। पुलिस ने मंगलवार को उसे साथी भोला के साथ जेल भेज दिया।
फायरिंग करने, युवक से पैर छुवाने और पिटाई कर पेशाब करने की घटनाओं के सोमवार को सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपी आदित्य और उसके साथी भोला को गिरफ्तार कर लिया था। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही के मुताबिक, आरोपी आदित्य 20 साल का है। उसने पूछताछ में बताया कि वह मामा के घर मोहम्मदपुर में रहता है। फतेहपुर सीकरी के गांव सिकरौदा निवासी निक्की बग्गा और विक्की उर्फ विक्रम के साथ रहता था।
दोनों गैंगस्टर हैं। 9 महीने पहले विक्की ने निक्की के घर पर जाकर दबंगई की थी। उसके घरवालों की पिटाई कर दी थी। इससे वो नाराज थे। उनके साथी साहिला खान ने बहाने से विक्की को गांव अटूस बुलाया था। आदित्य, निक्की बग्गा, साहिल्ला खान, भोलू और मोहित शर्मा ने उससे मारपीट की थी। भोलू ने मोबाइल से वीडियो बनाया था। आदित्य ने मुंह पर पेशाब किया था।
[ad_2]
Source link