[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा नगर निगम में एक और कूड़ा घोटाले की गूंज है। निगम की कार्यकारिणी बैठक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही कंपनी स्वच्छता काॅरपोरेशन को 24 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं। कंपनी को भुगतान पूरा हो गया है, जबकि शहर के आधे घरों से ही कूड़ा लिया जा रहा है।
कार्यकारिणी में उपसभापति रबि बिहारी माथुर ने अपने क्षेत्र के दो वार्डों में अब तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने का मामला उठाया है। उन्होंने गलियों में हथठेल न लाने के कारण सफाई व्यवस्था को ठप करार दिया है।
नगर निगम ने बंगलुरू की कंपनी स्वच्छता काॅरपोरेशन से दिसंबर, 2021 में शहर के 100 में से 94 वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का करार किया था। ताजमहल के पास के 6 वार्ड लॉयन सर्विसेज के पास हैं। पार्षद रवि माथुर ने कार्यकारिणी में रखे अपने प्रस्ताव में कहा है कि इन 94 वार्डों में से कागजों पर स्वच्छता काॅरपोरेशन पूरे 100 फीसदी घरों से कचरा उठाने का दावा कर रही है। उसी आधार पर भुगतान किया गया, लेकिन सफाई नहीं हो रही है। कंपनी के पास कर्मचारी है, न गाड़ियां। हथठेल और वाहन नहीं हैं। गलियों में कूड़ा कलेक्शन करके दुकानों के सामने डाल रहे हैं। सुबह 10 बजे तक ही सफाईकर्मी काम कर रहे हैं।
यूजर चार्ज वसूला नहीं तो कंपनी क्यों
प्रस्ताव में कहा गया है कि नगर निगम ने यूजर चार्ज वसूलने के लिए फीड बैक फाउंडेशन और एसएमएस को लगाया है, लेकिन यूजर चार्ज वसूला नहीं जा रहा। सफाई न होने पर लोग यूजर चार्ज नहीं देते। ऐसे में नगर निगम में एक रुपया भी जमा नहीं हुआ, पर दोनों कंपनियों को भुगतान किया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन में यूजर चार्ज नहीं मिलने के कारण दोनों कंपनियों का काम रोकने और जांच के आदेश की मांग की गई, जिस पर मेयर ने भुगतान रोकते हुए कमेटी बना दी है।
15 हथठेल चाहिए, दिया केवल एक
उपसभापति पार्षद रवि माथुर ने प्रस्ताव में स्पष्ट कहा है कि पुराने शहर की संकरी गलियों में कूड़ा लेने के लिए 15 हथठेल चाहिए लेकिन कंपनी ने केवल एक ही उपलब्ध कराया है। दरेसी, पीपलमंडी, छत्ता, सुभाष बाजार, सेठ गली, लुहार गली, फव्वारा, हींग की मंडी, किनारी बाजार, जौहरी बाजार समेत पुराने शहर में गलियों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। पार्षद राकेश जैन इससे पहले ऐसी ही शिकायत मेयर से कर चुके हैं, वहीं लोहामंडी, शाहगंज, गोकुलपुरा, राजामंडी, नाई की मंडी, घटिया, कोतवाली, बेलनगंज आदि क्षेत्रों से भी गलियों से कूड़ा कलेक्शन का काम बंद होने की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
काम के अनुसार ही भुगतान किया
अपर नगर आयुक्त एसपी यादव ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी को सेनेटरी इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर उतना ही भुगतान किया जा रहा है, जितने घरों से वह कूड़ा उठा रही हैं। गाड़ियां कहां चल रही हैं, इसकी मॉनीटरिंग कमांड सेंटर से की जाती है।
[ad_2]
Source link