[ad_1]
आगरा केंद्रीय कारागार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा की जेल में अब बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी प्रकरण को देखते हुए किया गया है। अब यहां बंदियों से मुलाकात करने आने वालों का फोटो जेल रजिस्टर पर चस्पा किया जाएगा।
तीन स्तरीय चेकिंग होगी
ज्ञात हो कि चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी प्रकरण के बाद जेलों में व्यवस्थाएं पहले से अधिक दुरुस्त की जा रही हैं। इसी कड़ी में आगरी जेल में भी बदलाव किया गया है। यहां बंदियों की मुलाकात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। तीन स्तरीय चेकिंग से लेकर मुलाकाती का पूरा ब्योरा रखा जाएगा। एक रजिस्टर बनेगा। इसमें विशेष बंदियों से मुलाकात करने आने वालों का फोटो भी चस्पा किया जाएगा।
बंदियों और मुलाकाती की अलग-अलग गिनती होगी
केंद्रीय जेल के अधीक्षक एवं प्रभारी डीआईजी जेल आरके मिश्रा ने बताया कि बंदियों से मुलाकात करने आने वालों की तीन बार चेकिंग होगी। जेल के गेट, अंदर और दोनों गेट के बीच में तलाशी होगी। इसके बाद बंदी के बैरक में जाने के दौरान चेकिंग की जाएगी। मुलाकात के दौरान डिप्टी जेलर मौजूद रहेंगी। मुलाकात की सूचना स्थानीय गुप्तचर इकाई को भी दी जाएगी। 30 मिनट ही मुलाकाती को मिल सकेंगे। पहले बंदी आएगा, बाद में मुलाकाती आएगा। मुलाकात के बाद बंदियों और मुलाकाती की अलग-अलग गिनती होगी।
आगरा जेल में कई जिलों के बंदी काट रहे सजा
केंद्रीय कारागार में वर्तमान में हमीरपुर के पूर्व विधायक अशोक सिंह, भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा, जौनपुर का राहुल सिंह, औरैया के पूर्व विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक, प्रयागराज का जुल्फिकार आदि बंदी निरुद्ध हैं। इनके अलावा कश्मीरी बंदियों के साथ पाकिस्तानी बंदी भी हैं।
[ad_2]
Source link