[ad_1]
आगरा-जलेसर मार्ग पर हादसा: कंटेनर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा-जलेसर मार्ग पर रविवार रात को 10 खड़े कंटेनर में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से आग लग गई। इससे मार्ग पर वाहन रुक गए। सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची। आधा घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से कंटेनर की टायर और पिछला हिस्सा जल गया। गनीमत रही कि चालक और सामान लोड नहीं था।
नरायच स्थित रोशन ट्रांसपोर्ट से रविवार दोपहर को कंटेनर चालक हसनपुर, खंदौली निवासी राजन लेकर गया था। जलेसर-आगरा मार्ग पर गांव नादऊ के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया। बताया गया कि चालक चला गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: रेस्त्रां के कमरे में इस हाल में थे युवक और युवतियां…अचानक पहुंच गए एसडीएम, हो गए शर्म से पानी-पानी
कंटेनर जिस जगह पर खड़ा किया था, वहां ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। रात में अचानक तार टूटकर गिर गया। इससे कंटेनर में आग लग गई। टायरों में आग देखकर लोगों ने वाहन रोक दिए। पुलिस और दमकल ने आग बुझाई। सूचना पर ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक भी पहुंच गए। हालांकि चालक सामने नहीं आया।
[ad_2]
Source link