[ad_1]
खंदौली. आगरा हाथरस हाईवे पर थाना क्षेत्र के ग्राम पीली पोखर पर बने आलू की बोरी वारदाना के गोदाम से सोमवार की रात अज्ञात चोर 6 लाख रुपए की कीमत का वारदाना और चार सौ बंडल ट्रक में लाद कर फरार हो गए. वहीं गोदाम में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 3.5 लाख रुपए का कैश भी उड़ा ले गए. मंगलवार की सुबह जब गोदाम स्वामी ने गोदाम का शटर उठाया तो घटना की जानकारी हुई.
[ad_2]
Source link