[ad_1]
आगरा कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी में आगरा कॉलेज में शिक्षकों का धरना मंगलवार को 24वें दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने प्राचार्य से मांग की है कि एलएलएम की परीक्षाएं नियमानुसार कराई जाएं। परीक्षाओं में वरिष्ठता और चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगाए जाने के संबंध में स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल को पत्र लिखा।
शिक्षक प्रतिनिधि नामित किए गए डॉ. जयप्रकाश
आगरा कॉलेज के प्राचार्य की ओर से शिक्षक डॉ. जयप्रकाश को कॉलेज प्रबंध समिति का शिक्षक प्रतिनिधि नामित किया है। डॉ. जयप्रकाश भी शिक्षकों के धरने में पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों की सभी मांगों के संदर्भ में जल्द प्राचार्य और मंडलायुक्त से बात करने के लिए कहा। साथ ही बिना प्रबंध समिति की बैठक के जारी किए गए स्टॉफ क्लब के अनापत्ति प्रमाणपत्र को आगे होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में रखकर वापस कराए जाने की भी बात कही।
यह भी पढ़ेंः- मंडप में घुसकर दूल्हे की धुनाई: सच्चाई सुनकर सदमे में दुल्हन, बेरंग लौटी बरात, पिता बोला-बेटी की जिंदगी बच गई
भुगतान पर रोक लगाने की मांग की
धरनारत शिक्षकों ने मंडलायुक्त से मांग की है कि जब तक आगरा कॉलेज का बजट पास नहीं हो, कोई भुगतान किए जाने पर रोक लगाई जाए। धरने में डॉ. निर्मला सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. भूपाल सिंह, प्रो. के.के सिंह, प्रो. चंद्रशेखर शर्मा, प्रो. शरद चंद भारद्वाज, डॉ. सीके गौतम आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link