[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और थाना पुलिस अवैध निर्माणों की निगरानी में फेल साबित हो रहे हैं। सील की रक्षा नहीं कर पा रहे। अभिरक्षा में सील टूट रहीं हैं। ताजमहल के पास नगला डीम में सील तोड़कर मकान में परिवार रहने लगा। बृहस्पतिवार को एडीए ने परिवार को सामान सहित बाहर निकाल कर दोबारा सील लगाई है। ताज ट्रेडिशनल गेस्ट हाउस सहित चार अवैध निर्माण सील किए गए हैं।
एडीए के इंजीनियर व प्रवर्तन अधिकारी अवैध निर्माणों पर लगाई जा रही सील की रक्षा करने में नाकाम हैं। सीलिंग के बाद निर्माण की निगरानी पुलिस को करनी हैं। पुलिस अभिरक्षा में भी अवैध निर्माणों पर लगी सील टूट रही हैं। नगला डीम निवासी मुरारी लाल ने ताजमहल के प्रतिबंधित ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण कर मकान बनाया। जिसे एडीए ने जुलाई में सील किया था। सील तोड़कर मकान में परिवार रहने लगा। बुधवार को एडीए ने निवासरत परिवार को बाहर निकाल कर दोबारा सील लगाई है।
धांधपुरा में अवधेश कुमार शर्मा ने ताज ट्रेडिशनल गेस्ट हाउस का 200 वर्ग गज में अवैध निर्माण कराया। एडीए से मानचित्र स्वीकृत नहीं था। 10 अगस्त को एडीए ने काम बंद करने का नोटिस दिया। लेकिन चोरी-छिपे रात में निर्माण हो रहा था। बुधवार को प्रवर्तन दल ने ताज ट्रेडिशनल गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। शिल्पग्राम रोड पर ही कैला कोल्ड स्टोर के पीछे सरवन कुमार ने सील तोड़कर भवन में गोदाम बना लिया था। जिसे खाली करा कर एडीए ने दोबारा सील लगाई है। वहीं, नगला डीम में धनपाल ने अवैध रूप से बनाए जा रहे बेसमेंट व भूतल पर सील लगाई है।
ये भी पढ़ें – खुल गई पोल: फ्लैट्स में गंदगी… सड़क पर बंधे मिले मवेशी, मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण; दिए ये निर्देश
[ad_2]
Source link