[ad_1]
थाना सदर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सदर में प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी पर एक और केस दर्ज हुआ है। इसमें पीड़ित परिवार से 1 करोड़ रुपये की चौथ मांगने का आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राजेश्वर मंदिर, शमसाबाद रोड निवासी राहुल पचौरी ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा हरेश पचौरी की साढ़े तीन साल पहले हत्या हुई थी। हत्याकांड में नगला कली ताजगंज निवासी भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी को जेल भेजा गया था। वह जमानत पर बाहर है। 27 अगस्त को वो चाचा के साथ परिचित के घर कृष्णपुरी कार से जा रहे थे। उनके साथ मोहन प्रकाश और सुशील शर्मा भी थे।
आरोप है कि रास्ते में वीपी और कहरई निवासी सुनील रावत उर्फ सोनू सहित दो अन्य ने स्कूटी व बाइक आगे लगाकर रोक लिया। वीपी कार में बैठ गया। चाचा के सिर में पिस्टल लगाकर 1 करोड़ रुपये चौथ की मांग की। एक सप्ताह में रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर, रकम नहीं मिली तो तेरा भी वही हाल करूंगा जो तेरे मौसेरे भाई का किया था। इससे परिवार दहशत में हैं।
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह जमानत पर है। उस पर 1 करोड़ रुपये चौथ मांगने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। गवाही चल रही है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो हुआ था वायरल, पकड़े गए थे शूटर
प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी की 19 दिसंबर 2020 को राजपुर चुंगी पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी आदि को जेल भेजा गया था। वहीं 17 फरवरी 2019 को राहुल के चाचा हरीश शर्मा से भी 10 लाख रुपये चौथ मांगने का आरोप लगा था। मना करने पर पिस्टल से फायर किया था। वह बच गए थे। मामले में केस दर्ज कराया। अब वो फिर से धमका रहा है।
[ad_2]
Source link