[ad_1]
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह में मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे बाह अभिनव विद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की रैली के दौरान अमंगल हो गया। विद्यालय के गेट पर रैली थी। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर रैली की ओर आता दिखा। ट्रैक्टर को देख विद्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मी अशोक सिंह बच्चों को हटाने में जुट गया।
ट्रैक्टर 8वीं की छात्रा समोखीपुरा गांव की खुशी और चतुर्थ श्रेणी कर्मी को रौंदता हुआ विद्यालय के गेट की दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बाजरा से लदी ट्रॉली पलट गई। चालक मौके से भाग गया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। दोनों को सीएचसी बाह से एसएन आगरा रैफर किया गया है। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे में बच्ची और चतुर्थ श्रेणी कर्मी घायल हुए हैं।
[ad_2]
Source link