[ad_1]
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में गैर जनपद स्थानांतरित हुए सिपाही ने थाना शाहगंज में दर्ज केस से जानलेवा हमले की धारा निकलवाने का ठेका लिया। एडवांस में रकम भी ले ली लेकिन काम नहीं हुआ। अब सिपाही से बातचीत के ऑडियो वायरल हो रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत भी की गई है। मामले में गोपनीय जांच की जा रही है।
सितंबर माह में शाहगंज क्षेत्र में अधिवक्ता सहित दो लोगों पर हमला हुआ था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिस सिपाही के ऑडियो वायरल हो रहे हैं, वह पूर्व में थाना शाहगंज में तैनात था। ऑडियो, मुकदमे में नामजद एक आरोपी और सिपाही के बीच बातचीत का अंश बताया गया है।
इसमें एक कहता है कि जूस की दुकान पर 50 हजार देकर आया था। दूसरा कहता है 30 हजार मिले हैं। बाकी रकम और दिलवा दो। धारा 307, 308 हट जाएगी। पहले वाला काम जल्दी करवाने और बाकी की रकम देने का वादा कर रहे हैं। मगर, सिपाही का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया। काम नहीं हुआ।
इस पर आरोपी की ओर से अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुकदमे में जो धाराएं लगी हैं, वह मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ठीक नहीं है। जांच की मांग की। उधर, जिससे बात हो रही है, वह पूर्व में जगदीशपुरा से जेल भेजा गया था। उसने अधिकारियों शिकायत की थी। गलत तरीके से जेल भेजने का आरोप लगाया था। तब तीन दरोगा और तीन सिपाही निलंबित हुए थे।
[ad_2]
Source link