[ad_1]
गंजडुंडवारा। क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी एक महिला को बृहस्पतिवार दोपहर उसके बेटे और बहु ने बुरी तरह से पीटा। जांच में सामने आया कि मामला शराब के लिए रुपये न दिए जाने का है। महिला ने बेटे और बहु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। गनेशपुर गांव निवासी गिरजा देवी का कहना है कि उनका पुत्र अनिल कुमार जुआ और शराब के लिए पैसों को मांगता है। न देने पर घर में क्लेश करता है। कई बार मां बाप के साथ मारपीट कर चुका है। महिला का आरोप है कि बुधवार की शाम भी उसने रुपयों की मांग की। जब उसे रुपये नहीं दिए तो बेटे के साथ साथ उसकी बहु गुड्डो ने उसकी पिटाई की। जिससे के सिर पर चोट आ गईँ। महिला ने पुलिस को दोनों के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठोर ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link