[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Feb 2023 12:07 AM IST
कासगंज। सोरोंजी निवासी साहित्यकार एवं प्रोफेसर योगेंद्र मिश्र भारत सरकार की ओर से बारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी की राजधानी नाडीसुवा में प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन 15 फरवरी को आयोजित हो रहा है। जिसका उद्घाटन देश के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे।
साहित्यकार योगेंद्र मिश्र ने बताया कि वे सम्मेलन में सूकरक्षेत्र सोरोंजी तुलसी के राम विषय पर व्याख्यान देंगे। हिंदी सिनेमा पर आयोजित वैश्विक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही पत्रिका का विमोचन होगा। इस पत्रिका में सोरोंजी के तुलसीशोध लेख का भी प्रकाशन होगा। सम्मेलन में देश के 300 लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उनका चयन लेखक, वक्ता एवं तुलसी अघ्येता के रूप में विदेश मंत्रालय के द्वारा किया गया है। प्रोफेसर मिश्रा तीर्थनगरी के मोहल्ला चंदक चौक के निवासी हैं। इससे पूर्व भी वे मॉरीशश में आयोजित हिंदी सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं।
[ad_2]
Source link