[ad_1]
भोगांव। एसडीएम ने एक लेखपाल को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, कई लेखपाल के कार्यक्षेत्र बढ़ाने के साथ ही कार्यालय से संबद्ध किया गया है। एसडीएम ने निलंबित लेखपाल से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
एसडीएम अंजली सिंह ने शेरपुर चुहरपुर सहित तीन क्षेत्रों में कार्य कर रहे लेखपाल ब्रजेंद्र सिंह को उच्चाधिकारियों के आदेश व कार्य में शिथिलता बरतने का दोषी पाया। एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सुगांव क्षेत्र के लेखपाल दीपक भदौरिया को भूलेख कंप्यूटर कक्ष में पूर्व की भांति संबद्धीकरण जारी रखा है। किन्हावर के लेखपाल नीरज सिंह को मंछना क्षेत्र कार्यभार देने के साथ ही भूलेख कार्यालय में संबद्ध रहने, बृजेश कुमार को गांव चिलौसा परौंखा व हुसैनपुर गांव का राजस्व निरीक्षक कार्यालय के अतिरिक्त भोगांव और आलीपुर पट्टी का कार्य दिया गया है।
लेखपाल दीपक कुमार को गग्गरवाला के अतिरिक्त चिरावर, मुढ़ई तथा चिलौसा के नए क्षेत्र सौंपे गए हैं। लेखपाल राजेश कुमार को रामनगरिया व भूड़हार, उमेश चंद्र को मुढ़ोली, पुसैना व बनकिया, मोती सिंह को पहाड़पुर तथा सलेमपुर पढ़ीना, रघु बड़ौशिया को सहारा के साथ ही बलारपुर रामनगर और जगतपुर क्षेत्र के अतिरिक्त कार्य सौंपे गए हैं।
लेखपाल संतोष कुमार को इटौरा, ओंग, गौशलपुर गहियर के अतिरिक्त एलाऊ क्षेत्र का कार्यक्षेत्र दिया है। अवध विहारी को मल्लामई बेवर के अतिरिक्त, बेवर व नवीगंज के लिए संबद्ध किया है। मुनेश कुमार को नवादा, भांवत, बधिरूआ, दलपुरा, मलिकपुर के अतिरिक्त कुरारी व ब्योंतिकला से भी संबद्ध किया गया है।
[ad_2]
Source link