[ad_1]
सहावर(कासगंज)। सहावर थाना क्षेत्र के गांव रोशन नगर से लापता हुई 5 वर्षीय मासूम बालिका का शव मंगलवार को 21 वें दिन गांव के ही सरसों के खेत में मिला। मासूम बिटिया की हत्या करके शव खेत में फेंक दिया गया। उसके सिर और धड़ के हिस्से अलग अलग कंकाल के रूप में थे। कपड़ों के आधार पर मासूम बालिका के परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस ने शव के अवशेष पोस्टमार्टम को भेजे हैं। मासूम की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।
मासूम बालिका नव्या (5) पुत्री नेत्रपाल निवासी रोशन नगर 19 जनवरी को घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव में उसको तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। बाद में परिजनों ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजन सहावर के सीओ से मिले। सीओ के निर्देश पर थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस की टीमें भी बालिका को तलाश कर रहीं थीं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को सुबह के समय शव के कंकाल और कपड़े खेत में ग्रामीणों को दिखाई दिए तो उन्होंने अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मासूम के पिता नेत्रपाल ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की। एएसपी, सीओ थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
– मासूम बालिका के शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की है। अभी तक हत्या की कोई वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है- डीके पंत, सीओ सहावर।
[ad_2]
Source link