[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा कैंट स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए विदेशी यात्रियों को धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। ट्रेन चलने लगी और उनके कई साथी सवार होने से रह गए। ऐसे में एक पर्यटक ने चेन खींच दी। सभी के सवार होने के बाद ही ट्रेन चली।
आगरा कैंट स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 7:50 पर पहुंची। यहां से विदेशी पर्यटकों का जत्था ट्रेन में चढ़ने लगा। पांच मिनट का ठहराव पूरा होने के बाद ट्रेन चलने लगी। कई विदेशी पर्यटक ट्रेन में चढ़ने से रह गए, ऐसे में अन्य साथियों ने चेन खींच दी। ट्रेन रुक गई और फिर सभी पर्यटक उसमें सवार होने के बाद ट्रेन रवाना हुई।
ये भी पढ़ें – यूपी: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की पुत्रवधू का बैग चोरी, दावत-ए-वलीमा में हुई वारदात
आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन के महामंत्री अनिल शर्मा का कहना है कि शताब्दी एक्सप्रेस मुख्य ट्रेनों में से एक है, इसका ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर पांच मिनट से बढ़ाकर आठ-10 मिनट किया जाए। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि विदेशी पर्यटक ट्रेन में सवार नहीं होने पर चेन खींची होगी। किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी है।
ये भी पढ़ें – ऐसी दबंगई: घर के सामने से बरात निकलने के एवज में मांगे 20 हजार रुपये, विरोध करने पर दूल्हे को पीटा
[ad_2]
Source link