[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Feb 2023 12:08 AM IST
कासगंज। कांवड़ मेले के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। अमांपुर रोड के डायवर्ट किए गए रूट पर उस समय जाम लग गया जब एक कार ने बरेली लाइन के रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे फाटक लगा रहा और दो घंटे तक जाम लग गया। इस जाम में हापुड़ से परीक्षा देने के लिए फतेहपुर जा रहे छात्र की परीक्षा छूट गई। जिससे छात्र मायूस हो गया।परीक्षार्थी मोनू पुत्र रवींद्र निवासी बाबूगढ़ हापुड़ की इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। दोपहर करीब 1 बजे रेलवे फाटक पर पहुंचा तो बरेली लाइन का रेल फाटक बंद था। पहले तो छात्र काफी देर इंतजार करता रहा, लेकिन जाम न खुलने पर उसके बारे में जानकारी की तो मालूम हुआ कि रेलवे फाटक कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त है। दो घंटे तक जाम लगा रहा। दो बजे छात्र की परीक्षा शुरू होनी थी और वह परीक्षा देने नहीं पहुंच पाया। छात्र मोनू ने परीक्षा छूटने पर मायूसी जताई। दोपहर तीन बजे जाम खुल सका। आरपीएफ और पुलिस ने मशक्कत करके जाम खुलवाया।
कासगंज। कार चालक के खिलाफ रेलवे फाटक को क्षति पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि मामला चालक के खिलाफ दर्ज किया गया है। फाटक बंद होने के कारण जाम लगा।
[ad_2]
Source link