[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 10 Feb 2023 12:42 AM IST
फिरोजाबाद। ऑल इंडिया फेयर प्राइज फेडरेशन के आह्वान पर जिले के राशन दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को भी राशन सामग्री का वितरण नहीं किया। राशन दुकानदार कमीशन को बढ़ाने एवं एपीएल,बीपीएल के कई वर्ष से लंबित भाड़े का भुगतान करने की मांग बुलंद की। विभाग के अफसरों का कहना है कि मोटा अनाज कुछ दुकानों पर नहीं पहुंचने का कारण वितरण नहीं हो रहा है। दस फरवरी से वितरण सुचारू होगा।
ऑल इंडिया फेयर प्राइज फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेश तिवारी के आह्वान पर हड़ताल के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी राशन दुकानदारों ने दुकानों को नहीं खोला। राशन दुकानदारों की मांग है कि उनके लाभांश को बढ़ाकर तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि पिछले छह से सात माह से सरकार के द्वारा कमीशन नहीं दिया जा रहा है। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया राशन दुकानदारों की मांग शासन स्तर की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राशन सामग्री का वितरण सुचारू रूप से किया जाएगा।
[ad_2]
Source link