[ad_1]
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा की गई जमीन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की सरहद पर जैसी 15 फुट ऊंची कटीले तारों की बाड़ दिखती है, ठीक वैसी ही दयालबाग क्षेत्र के 7 गांवों के खेतों में राधास्वामी सत्संग सभा ने कर दी है। जगनपुर, लालगढ़ी, खासपुर, सिकंदरपुर, मनोहरपुर, नगला तल्फी और पोइया घाट के पास के खेतों, चारागाह, नहर, एतमाली और डूब क्षेत्र की जमीनों पर राधास्वामी सत्संग सभा की तारबंदी के कारण किसान खौफ में हैं। चारागाह की जमीनों पर कब्जे के कारण पशुओं को चराने का संकट खड़ा हो गया है। वहीं इन गांवों की महिलाओं ने घास काटने पर पिटाई के आरोप लगाए हैं।
खेतों पर तारबंदी बनी परेशानी
सत्संग सभा ने देश की सरहद जैसी तारबंदी खेतों पर कर दी है। लोग परेशान हैं। पशु कहां चरने जाएं, चारे की कमी है। हमारी लड़ाई शांतिपूर्वक और कानून के दायरे में रहकर होगी। ग्रामीणों के साथ महापंचायत करने वाले हैं। जो जमीनें घेरी हैं, वह जब तक खाली नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भूरी सिंह, किसान नेता, दयालबाग
सत्संग सभा कानून से ऊपर नहीं
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि राधास्वामी सत्संग सभा कानून से ऊपर नहीं है। जिन खेतों, सड़कों, नहरों, चारागाह की जमीनों को घेरा है, वह खाली करनी होंगी। मैं राजस्थान के दौरे से वापस आगरा आऊंगा, तो गांव वालों से फिर मिलने जाऊंगा। सभा को कटीले तार, गेट भी हटाने होंगे।
झुकेंगे नहीं, कब्जे हटवाएंगे
पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने बताया कि सात गांवों के सातों जातियों के लोग परेशान हैं। सिकंदरपुर में जमीनें खाली करने के लिए धमकियां दी जा रही हैं। सत्संग सभा के खिलाफ हम लोग पहले से लड़ाई लड़ रहे हैं। झुकेंगे नहीं, कानूनी तरीके से हम कब्जे हटवाएंगे।
भूमाफिया घोषित करने के लिए बैठक आज
राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद और पदाधिकारियों प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव के खिलाफ प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में न्यू आगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद सत्संग सभा को भूमाफिया घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एंटी भूमाफिया टास्कफोर्स की बैठक शनिवार को होगी। इसमें राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों, नहर, बिजलीघर, खेल के मैदान, खाद के गड्ढों, आम रास्तों, बंजर, चारागाह की जमीनों को गेट लगाकर घेरने के मामले में भूमाफिया घोषित करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इस टास्कफोर्स की सिफारिश डीएम को भेजी जाएंगी।
इन खेतों, सड़कों पर गेट लगाकर कब्जा
– गाटा संख्या जमीन श्रेणी
326 1.5330 नहर
330 0.5760 नहर
364 0.2880 नहर
371 0.340 नहर
271 0.920 रास्ता
309 0.8070 रास्ता
311 1.4980 टेनरी
312 0.1150 बिजलीघर
308 0.4610 खाद के गड्ढे
292 1.0480 खेल मैदान
295 1.8390 खेल मैदान
320 0.1040 रास्ता
297 0.6240 खेल मैदान
325 0.920 बंजर
(जैसा एफआईआर में दर्ज है)
[ad_2]
Source link