[ad_1]
अमांपुर। संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती के पिता ने थाने में युवती के अगवा किए जाने की तहरीर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अगवा किए जाने की धारा में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।क्षेत्र के एक गांव में युवती 06 फरवरी को लापता हो गई थी। जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को पिता को जानकारी हुई कि गांव के ही रोहित और मोहित उनकी पुत्री को अगवा कर ले गए हैं। इसकी जानकारी युवती के पिता ने पुलिस को दी। पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुदगी को अगवा किए जाने की धारा में तरमीम किए जाने की कार्रवाई की है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी को अगवा किए जाने की धारा में तरमीम किया गया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। शीघ्र ही युवती को बरामद कर पुलिस कोर्ट के समक्ष उसका बयान कराएंगी।
[ad_2]
Source link