[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Feb 2023 12:46 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम गोयती के टेंपो स्टैंड के पास मासूम बालिका को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। घायल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हादसा मां के साथ बालिका के खेत पर जाते समय हुआ।सड़क हादसे में मौत मासूम नंदनी (5) पुत्री बबलू निवासी ग्राम गोयती सोरोंजी की हुई। वह मंगलवार की शाम अपनी मां संगीता के साथ खेत पर जा रही थी। जब वह टेंपो स्टैंड के समीप पहुंची तो उसे कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई और उसने दम तोड़ दिया। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस के दी गई। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव के पंचनामा करने की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं कार को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ ने बताया कि अभी तहरीर पुलिस को परिजनों ने नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link