[ad_1]
कासगंज। किसान के मटर की गुणवत्ता खराब होने की बात को लेकर शनिवार को मटर मंडी मोहनपुरा में मटर कारोबारी, व्यापारी नेताओं और किसानों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव हो गया। जिसमें मटर कारोबारी उनके दो भाईयों समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि किसानों ने व्यापारी की कार में तोड़- फोड़ कर लूटपाट भी किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
विवाद मटर कारोबारी एवं व्यापारी नेता दुर्गेश माहेश्वरी के कांटे पर हुआ। दुर्गेश माहेश्वरी ने जिस किसान से मटर की खरीद की थी उस किसान के मटर की गुणवत्ता खराब निकली। गुणवत्ता खराब होने पर कारोबारी ने मटर की खरीद करने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया। किसान के समर्थन में अन्य किसान भी आ गए। कारोबारी दुर्गेश माहेश्वरी के साथ मारपीट कर दी। उनका गला दबाने की कोशिश की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दो भाई धीरेंद्र और चंद्रशेखर के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट के साथ ही हंगामा और बढ़ गया। कारोबारी ने कार में घुसकर जान बचाने की कोशिश की, तो किसानों ने कार को भी निशाना बना दिया। किसानों ने कांटे पर खड़ी कारोबारी की कार के शीशे तोड़ दिए और उसे पलटने की कोशिश की। किसान काफी देर तक सड़क पर आकर हंगामा करते रहे। सबसे पहले मोहनपुरा चौकी पुलिस पहुंची, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया, बाद में कोतवाली पुलिस व अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा तो मामला शांत हुआ। इस मामले में दुर्गेश माहेश्वरी के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि हमलावर किसानों ने उनकी नकदी, सोने की चेन व अन्य सामान भी लूट लिया।
– मटर की गुणवत्ता को लेकर कारोबारी और किसान के बीच विवाद हुआ था। व्यापारी के मटर लेने से मना करने पर किसान मटर लेने का दबाव बना रहे थे। इसी विवाद में मारपीट हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। अजीत चौहान, सीओ सदर।
[ad_2]
Source link