[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Feb 2023 12:02 AM IST
कासगंज। मटर कारोबारी दुर्गेश माहेश्वरी के साथ मारपीट एवं लूट की घटना से माहेश्वरी समाज के लोगों में आक्रोश है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को तहसीलदार अजय कुमार को सौंपा। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
माहेश्वरी समाज के मंत्री सुनील कांत दरक ने कहा कि मटर कारोबारी धीरज माहेश्वरी की दुकान पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। उपद्रवियों ने नकदी, चेन लूट ली एवं गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार जाखेटिया ने कहा कि शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाज के लोग पूरे देश में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दौरान राजीव काबरा, सच्चिदानंद माहेश्वरी, सुरेश माहेश्वरी, महेंद्र चांडक, विनय राज पन्नू, देवेंद्र मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link