[ad_1]
थाना ताजगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज स्थित पुष्पांजली क्लाउडवैली में मंडलायुक्त कार्यालय का कर्मचारी बनकर एक युवक ने दो लोगों से ठगी की कोशिश की। अवैध निर्माण की शिकायत बताकर 50-50 हजार रुपये मांगे। होटल में रुपये देने के लिए बुलाया। पीड़ितों ने युवक को वीडियो बना लिया। इस पर उसने घरों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी दी। मामले में शिकायत की गई है।
कालोनी निवासी कांता प्रसाद और दीपक कुमार ने पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा कि 7 अक्तूबर को एक व्यक्ति उनके घर आया। उसने मंडलायुक्त कार्यालय का परिचय पत्र दिखाते हुए अपना नाम विकास कुमार बताया। कहा कि आप दोनों के घर की अवैध निर्माण की शिकायत एडीए में की गई है। शिकायत मंडलायुक्त कार्यालय भेजी गई है। वह जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगा। अगर, रिपोर्ट अपने पक्ष में लगानी है तो शाम को मिल जाना।
उसने पंचवटी चौराहे पर बुलाकर 50-50 हजार रुपये की मांग की। वह बातचीत करने लगे। युवक ने 9 अक्तूबर को अमर होटल पर बुलाया। उन्होंने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली। इस पर युवक को पता चला। उसने धमकी दी। घर पर बुलडोजर चलवाने की कहने लगा। वो मंडलायुक्त कार्यालय में पता करने गए। मगर, उसके नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link