[ad_1]
करहल। थाना कुर्रा क्षेत्र में आवारा गोवंश से परेशान ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की सुबह गोवंश को भवानीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों की नोकझोंक भी हुई। करीब चार घंटा बाद गोवंश को विद्यालय से बाहर निकालने के बाद गोशाला के लिए भिजवाया गया।कुर्रा क्षेत्र के कई गांव में आवारा गोवंश आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान रात-रात भर जाग कर निगरानी करने पर मजबूर है। कई बार तो आवारा पशु हमला में किसान घायल भी जाते हैं। कहीं कोई सुनवाई न होने के बाद बृहस्पतिवार को गांव भवानीपुर व आसपास के किसानों का सब्र जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह करीब आठ बजे आवारा घूम रहे गोवंश को लाठी डंडे से हांक कर भवानीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। मौके पर किसानों की भीड़ एकत्र हो गई।
गोवंश को स्कूल में बंद किए जाने की सूचना पर तहसीलदार अभयराज पांडेय ,बीडीओ रुकमणि वर्मा, पंचायत सचिव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया, इस दौरान किसानों से नोकझोंक भी हुई। किसानों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी आवारा गोवंश की समस्या का कोई हल नहीं हुआ। किसान की फसलों को नुकसान होता है, किसान हमले में घायल होते हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। करीब चार घंटा तक बातचीत का सिलसिला चला। करीब 12 बजे ग्रामीण मान गए। इसके बाद स्कूल से निकाले गोवंश को गोशाला भेजा गया।
स्कूल में पशु और बाहर घूमते रहे बच्चे
भवानीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह से ही किसानों ने आवारा गोवंश को बंद कर दिया था। इस वजह से स्कूल आने वाले बच्चे बाहर ही कुछ देर तक इंतजार करते रहे। जब काफी देर तक स्कूल खाली नहीं हुआ तो बच्चे भी अपने घर लौट गए।
फिर खुले छोड़ दिए गए गोवंश
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चार घंटे तक आवारा गोवंश स्कूल परिसर में बंद रहे। उन्हें गोशाला भेजे जाने के लिए काफी देर तक वाहन की व्यवस्था कराने के प्रयास चलते रहे। बाद में वाहन न मिलने पर गोवंशों को पैदल ही गोशाला तक ले जाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से कुछ ही देर ले जाकर गोवंश फिर खुले छोड़ दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link