[ad_1]
घिरोर। थाना क्षेत्र में बुधवार को जसराना तिराहा के पास स्थित बैंक में रुपये जमा करने आए एक किसान से दो 36 हजार रुपया की ठगी कर ली गई थी। भाग रहे एक ठग को लोगों ने पकडने के बाद पिटाई कर दी। उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। साथी की तलाश कर रही है। घिरोर क्षेत्र के गांव भागीरथ (धीप) निवासी विश्राम सिंह बुधवार को पुत्र मंजीत सिंह के साथ जसराना तिराहा के पास स्थित बैंक में रुपया जमा करने के लिए आए थे। बैंक में रुपया जमा करने की मशीन के पास पहले से मौजूद दो ठगों ने किसान से जमा करने की बात कहते हुए रुपया ले लिए। रुपया जमा करने का दिखावा करते हुए ठग ने अपने दूसरे साथी को रुपया दे दिए और वह बैंक से निकल गया। ठगी का पता लगने के बाद पिता पुत्र ने भाग रहे एक ठग को पकड़ लिया। पकड़े गए ठग की लोगों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए कलीम निवासी विक्रमपुर कोतवाली देहात भिंड मध्य प्रदेश के कब्जा से तीन हजार रुपया बरामद हुए। उसने बताया कि बाकी रुपया साथी आसिफ निवासी नगला मनिहार थाना करहल लेकर चला गया। पुलिस ने पकड़े गए व भागे ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल ने बताया कि भागे हुए साथी की पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link