[ad_1]
बरामद शराब की बोतलें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर के शांति नगर स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में मंगलवार शाम को पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब बरामद किया। फ्लैट में सोफे-बेड में हरियाणा की महंगे ब्रांड की 200 बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। फोन पर ऑर्डर मिलने पर शराब पहुंचाई जाती थी। पुलिस शराब की अवैध बिक्री करने वाले की तलाश कर रही है।
यहां मिली शराब
एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि बृज विहार स्थित शांति नगर में प्रेम रतन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर फ्लैट में हरियाणा की शराब को बेचा जा रहा है। 300 बोतलें हाल ही में लाई गई हैं। इस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। फ्लैट बंद मिला। यह सिकंदरा निवासी आशीष गोयल ने वंश राजौरा को किराये पर दिया था। इस पर मालिक को बुलाया गया। उन्होंने फ्लैट खुलवाया। पुलिस की पड़ताल में फ्लैट के अंदर बेड और सोफे में छिपाकर रखी गईं शराब की बोतलें बरामद हुईं।
ये भी पढ़ें – यूपी: राधास्वामी सत्संग सभा का जहां कब्जा, प्रशासन ने हाईकोर्ट में दाखिल किया ये जवाब; 14 सितंबर को सुनवाई
10 हजार कीमत वाली बोतलें
हरियाणा की 4 हजार से लेकर 10 हजार तक की कीमत वाली बोतलें इसमें शामिल रहीं। पुलिस ने तकरीबन 200 बोतलें जब्त कीं। आरोपी वंश राजौरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। उसके गिरोह के सदस्य पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। बताया गया है कि आरोपी फोन पर ऑर्डर मिलने पर शराब की सप्लाई करता था। उधर, फ्लैट मालिक ने पूछताछ में बताया कि वंश के काम के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
ये भी पढ़ें – दयालबाग में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त: सत्संगी और पुलिस के बीच जहां हुआ था टकराव, उसके पास मिली थी लाश
[ad_2]
Source link