[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Feb 2023 11:14 PM IST
मैनपुरी।
बंद चल रहे जिले के दो बस स्टैंड शीघ्र शुरू होंगे। परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद रोडवेज विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बंद चल रहे बस स्टैंडों पर पहले चरण में तीन कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। घिरोर और बरनाहल के बस स्टैंड एक दशक से बंद चल रहे हैं। यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। कर्मचारियों की तैनाती नहीं होने से इन बस स्टैंडों का रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है।
परिवहन आयुक्त ने बंद चल रहे दोनों बस स्टैंडों को चालू कराने के निर्देश दिए हैं। बस स्टैंडों की बदहाल स्थिति को सही कराकर पहले चरण में तीन कर्मचारियों की तैनाती कराने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों की तैनाती कराने के बाद दोनों बस स्टैंडों से बसों का संचालन भी शुरू कराने की योजना है।
लाखों की लागत से बने बस स्टैंडों के चालू नहीं होने से बदहाल हो रहे हैं। इन बस स्टैंडों को चालू कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग के जो निर्देश मिलेंगे उनके अनुसार ही कार्रवाई होगी। – परशुराम पांडेय, आरएम इटावा
[ad_2]
Source link